लंदन: पंजाब के किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए पश्चिम लंदन में किसान रैली आयोजित कर कोविड-19 पाबंदियों का उल्लंघन करने को लेकर एक ब्रिटिश सिख पर यहां 10,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। ‘सिख एक्टिविस्ट्स यूके’ की दीपा सिंह को चार अक्टूबर को पुलिस ने जुर्माने का नोटिस थमाया था। उसके शीघ्र बाद सोशल मीडिया पर सिंह ने कहा, ‘‘कोविड-19 पाबंदियों के बावजूद भीड़ जुटाने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया। हम पंजाब के अपने किसानों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। ’’
हालांकि, समूह ने रैली में बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने को लेकर अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया। ‘सिख एक्टिविस्ट्स यूके’ ने कहा, ‘‘हजारों लोग उमड़ पड़े और साउथॉल ठहर गया…। ’’ पश्चिम लंदन स्थित साउथॉल में ब्रिटेन की राजधानी की सर्वाधिक सिख आबादी रहती है। भारत के नये कृषि कानूनों के खिलाफ यहां चार अक्टूबर को हुई रैली में कार, ट्रक और मोटरबाइक का रेला लग गया।
Read More: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, किरार महासभा के अध्यक्ष गुलाब सिंह भाजपा में शामिल
‘सिख एक्टिविस्ट्स यूके’ ने कहा, ‘‘इसमें शामिल हुआ हर कोई पंजाब में हमारे परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा था…। ’’ महानगर पुलिस ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस से जुड़ी पाबंदियों के तहत प्रदर्शन को छूट प्राप्त नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ्तों और महीनों में लंदन में लॉकडाउन के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान इसी तरह का जुर्माना लगाया गया।