British pm resign: ब्रिटेन में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार दबाव के चलते पीएम डॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह स्कैंडल और तमाम आरोपों का सामना कर रहे है। उनकी सरकार में मंगलवार के बाद से अब तक 50 से अधिक इस्तीफे दिए जा चुके है। यहां तक कि वेल्श से सेक्रेटरी सिमन हर्ट ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें- फिर टकराएंगे क्रिकेट के पुराने ‘दुश्मन’, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा मुकाबला
British pm resign: गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी। इसके अलावा अब तक 45 मंत्री इस्तीफा दे चुके है, तब से उनके उपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था। विपक्ष लेबर पार्टी भी उनसे इस्तीफे की मांग कर रही थी। बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर संकट वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफे से शुरू हुआ था। उन्होंने 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब तक चार कैबिनेट मंत्री मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें ऋषि सुनक और साजिद जाविद के अलावा साइमन हार्ट और ब्रैंडन लुईस ने भी इस्तीफा दे दिया था।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi