ब्रिटेन के कारोबारियों, निवेशकों ने भारत के आम बजट को उत्साहजनक बताया

ब्रिटेन के कारोबारियों, निवेशकों ने भारत के आम बजट को उत्साहजनक बताया

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 12:01 AM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 12:01 AM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 23 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए केंद्रीय बजट को ब्रिटेन के कारोबारी और निवेशक समुदाय ने उत्साहजनक करार दिया है।

उन्होंने विदेशी कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट कर की दर 40 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत करने और ‘एंजल’ कर के संबंध में लिए गए निर्णय को सकारात्मक कदम करार दिया है।

स्टार्टअप कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए सीतारमण ने सभी वर्ग के निवेशकों के लिए ‘एंजल’ कर समाप्त करने की घोषणा की।

‘एंजल’ कर का मतलब वह आयकर है जो सरकार गैर-सूचीबद्ध कंपनियों या स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई धनराशि पर लगाती है, यदि उनका मूल्यांकन कंपनी के उचित बाजार मूल्य से अधिक है।

मंत्री द्वारा भारत के राजकोषीय घाटे में कमी आने की घोषणा, जो इस वित्तीय वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद का 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है, उन पहलुओं में से एक है जिसके बारे में विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति ‘‘विदेशी निवेशकों की धारणा’’ को बढ़ावा मिलेगा।

‘ग्रांट थॉर्नटन’ में साझेदार और दक्षिण एशिया के प्रमुख अनुज चंदे ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, मैं कहूंगा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक बजट है। इसमें कुछ बहुत ही सकारात्मक कदम उठाए गए हैं, खास तौर पर बुनियादी ढांचे और कृषि अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के मामले में।’’

यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूकेआईबीसी) के सीईओ रिचर्ड मैक्कलम ने कहा, ‘‘कॉर्पोरेट कर में कटौती ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत में निवेश करने के संबंध में एक स्वागत योग्य कदम है तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों के सरलीकरण की घोषणा से भारत वैश्विक निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक गंतव्य बन जाएगा।’’

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष