Britain Sex Festival: यहां मनाया जा रहा सेक्स फेस्टिवल, पार्टनर बदल कर तंबुओं में बिताते हैं हसीन रात, हर कोई होता शामिल |

Britain Sex Festival: यहां मनाया जा रहा सेक्स फेस्टिवल, पार्टनर बदल कर तंबुओं में बिताते हैं हसीन रात, हर कोई होता शामिल

Britain Sex Festival: यहां मनाया जा रहा सेक्स फेस्टिवल, पार्टनर बदल कर तंबुओं में बिताते हैं हसीन रात, हर कोई होता शामिल

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 05:53 PM IST
,
Published Date: July 25, 2024 10:15 pm IST

Britain Sex Festival: बदलते वक्त के साथ लोग इतने ज्यादा एडवांस हो गए हैं कि अब मर्यादा भी लांघते जा रहे हैं। वहीं आपने फेस्‍टिवल तो कई तरह के सुने होंगे, लेकिन सेक्‍स फेस्‍टिवल तो शायद ही कभी सुना होगा। लेकिन ब्रिटेन के ग्रांथम शहर में इन दिनों सेक्‍स फेस्‍टिवल चल रहा है। बता दें कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के कई शहरों से 1 हजार से ज्‍यादा पति-पत्‍नी और कपल्‍स पहुंचे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर इस सेक्‍स फेस्‍टिवल में होता क्‍या है और यह किस तरह का फेस्टिवल है?

Read More: Porn Video Circulation: Porn Video के चक्कर में गवाएं 60 लाख रुपए, शातिर ठगों ने महिला डॉक्टर को इस तरह फंसाया जाल में, जानें क्या है पूरा मामला 

दरअसल,ग्रांथम में लगातार तीसरे साल स्विंगिंग फेस्टिवल मनाया जा रहा है। यह फेस्टिवल ग्रांथम शहर के पास में बसे शहर एलिंगटन में आयोजित किया जा रहा है। यहां मौज मस्ती करने वाले लोग नग्न होकर ऐसी हरकतें करते हैं जिसे देखकर आप भी शर्मिंदा हो जाएंगे। ब्रिटेन के 1000 से अधिक लोग इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। यहां एक जोड़े को 265 पाउंड का टिकट खरीदना होता है।

Read More: CG Ki Baat: जांच समितियों की भरमार… इंसाफ का इंतजार! अपनी ही सरकार को क्यों घेर रहे बीजेपी के सीनियर विधायक? 

बता दें कि इस फेस्टिवल के आयोजक मैट कोल बताते हैं कि यहां एक सप्ताह बिताने के बाद लोगों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होता है। इस दौरान आप नग्न होकर घूम सकते हैं या सेक्सी कपड़े पहन सकते हैं और बिना किसी शर्मिंदगी के साथ रह सकते हैं। आपकी जो भी पसंद हो हर किसी के लिए यहां कुछ न कुछ है। हमारे पास ऑर्गी टेंट, पर्सनल सेक्स रूम और ढेर सारे सेक्स गेम हैं। इस फेस्टिवल में 22 साल से लेकर 74 साल तक के लोग शामिल होते हैं।

Read More: Raipur News: पूरी होगी रायपुर वालों की ये बहुप्रतीक्षित मांग, खत्म होगी इन चौक-चौराहों पर ट्रैफिक की समस्या 

Britain Sex Festival: वहीं इस फेस्टिवल में शामिल होने आए बेथनी रोज और स्लाविथिन ने कहा कि हमने कुछ कपल को देखा है जिनके साथ नाइट में हम ग्रुप सेक्स कर सकते हैं। वहीं फेस्टिवल में आई सैली के अनुसार उसकी शादी कुछ दिनों पहले ही हुई है लेकिन उसके पति की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उन्हें यह जानकर अच्छा लगा कि मेरी देखभाल दूसरे युवक कर रहे हैं। सैली ने बताया कि उनके पति को मुझे अन्य लोगों के साथ सेक्स करते हुए देखना और उसका वीडियो बनाना पसंद है।

 
Flowers