Britain Sex Festival: बदलते वक्त के साथ लोग इतने ज्यादा एडवांस हो गए हैं कि अब मर्यादा भी लांघते जा रहे हैं। वहीं आपने फेस्टिवल तो कई तरह के सुने होंगे, लेकिन सेक्स फेस्टिवल तो शायद ही कभी सुना होगा। लेकिन ब्रिटेन के ग्रांथम शहर में इन दिनों सेक्स फेस्टिवल चल रहा है। बता दें कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के कई शहरों से 1 हजार से ज्यादा पति-पत्नी और कपल्स पहुंचे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर इस सेक्स फेस्टिवल में होता क्या है और यह किस तरह का फेस्टिवल है?
दरअसल,ग्रांथम में लगातार तीसरे साल स्विंगिंग फेस्टिवल मनाया जा रहा है। यह फेस्टिवल ग्रांथम शहर के पास में बसे शहर एलिंगटन में आयोजित किया जा रहा है। यहां मौज मस्ती करने वाले लोग नग्न होकर ऐसी हरकतें करते हैं जिसे देखकर आप भी शर्मिंदा हो जाएंगे। ब्रिटेन के 1000 से अधिक लोग इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। यहां एक जोड़े को 265 पाउंड का टिकट खरीदना होता है।
बता दें कि इस फेस्टिवल के आयोजक मैट कोल बताते हैं कि यहां एक सप्ताह बिताने के बाद लोगों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होता है। इस दौरान आप नग्न होकर घूम सकते हैं या सेक्सी कपड़े पहन सकते हैं और बिना किसी शर्मिंदगी के साथ रह सकते हैं। आपकी जो भी पसंद हो हर किसी के लिए यहां कुछ न कुछ है। हमारे पास ऑर्गी टेंट, पर्सनल सेक्स रूम और ढेर सारे सेक्स गेम हैं। इस फेस्टिवल में 22 साल से लेकर 74 साल तक के लोग शामिल होते हैं।
महात्मा गांधी की माला की ब्रिटेन में नीलामी
11 hours agoभारत ने गाजा में युद्ध विराम की मांग वाले संयुक्त…
11 hours agoआईएस के आत्मघाती हमले में मारे गए तालिबान के मंत्री…
12 hours agoहिंदू संत की जमानत याचिका पर सुनवाई में तेजी लाए…
12 hours ago