Watch Video: महंगाई इतनी कि दुल्हन ने शादी में ज्वेलरी की जगह पहने टमाटर, पिता ने दहेज में दिए तीन पेटी टमाटर

Watch Video: महंगाई इतनी कि दुल्हन ने शादी में ज्वेलरी की जगह पहने टमाटर, पिता ने दहेज में दिए तीन पेटी टमाटर

  •  
  • Publish Date - November 20, 2019 / 08:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

पाकिस्तान: महंगाई वर्तमान समय में दुनिया के कई विकासशील देशों के लिए मुसीबत बनी हुई है। वहीं, खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से पाकिस्तान जैसे देशों में महंगाई चरम पर है। इसी कड़ी में पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। इस वायरल वीडियो में एक दुल्हन शादी के दिन गहनों की जगह टमाटर पहने हुए नजर आ रही है।

Read More: भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में NIA जांच का आदेश, सीएम भूपेश बघेल बोले- HC के फैसले के खिलाफ SC जाएगी सरकार

दरअसल पाकिस्तान में सोने का कीमत आसमान छू रहे हें। वहीं, टमाटर का भी पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ हाल है। इसी के चलते युवती ने अपनी शादी में गहने के बदले टमाटर पहने थे। वहीं, जब एक युवक ने उनके टमाटरों को छूआ है तो वो गुस्से में कहती हैं कि मार दूंगी अगर हाथ लगाया तो. बहुत प्यारे हैं मुझे मेरे टमाटर। दुल्हन ने बताया कि दहेज में उनके माता-पिता ने लड़के को तीन पेटी टमाटर दिए हैं।

Read More: भारतीय रेल ने आज रद्द की है 258 ट्रेनें, 118 आंशिक तौर पर कैंसिल.. देखिए सूची

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Tomato jewellery. In case you thought you&#39;ve seen everything in life.. <a href=”https://t.co/O9t6dds8ZO”>pic.twitter.com/O9t6dds8ZO</a></p>&mdash; Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) <a href=”https://twitter.com/nailainayat/status/1196512658440278018?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 18, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: प्रशासन की कड़ाई के बाद व्यापारियों ने बंद किया धान खरीदना, बाजारों में धान फेंक कर ग्रामीणों ने जताया विरोध

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई प्रांतों में यहां टमाटर 300 रुपए किलो बिक रहा है। इस वायरल वीडियो को नायला इनायत ने इस वीडियो को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि अगर आपको लगता है कि आप जिंदगी में सब कुछ देख चुके हैं तो टमाटर की ज्‍वेलरी भी देख लीजिए।

Read More: शादी समारोह से लौट रहे लोगों के लिए काल बनकर सामने से आया ट्रक, कार को मारी टक्कर, 8 की मौत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/n0CI0sihX5w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>