Bride Pregnant Before Wedding, Deliver Baby Before Jaimala

वरमाला से पहले दुल्हन को हुआ लेबर पेन, सात फेरे लेने से पहले दिया बच्चे को जन्म, नाच-गाना कर और नाश्ता करके लौटे बाराती

वरमाला से पहले दुल्हन को हुआ लेबर पेन, सात फेरे लेने से पहले दिया बच्चे को जन्म! Bride Pregnant Before Wedding, Deliver Baby Before Jaimala

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: June 3, 2022 6:25 pm IST

नई दिल्ली: Bride Pregnant Before Wedding सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी और शादी समारोह से जुड़ी खबरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में शादी के दौरान नोकझोंक देखने को मिलता है तो कभी झगड़े की बात भी सामने आती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बता रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल बारात दरवाजे पर खड़ी थी, जिसके बाद दुल्हन को बुलाया गया, लेकिन तभी खबर मिली कि दुल्हन नहीं आ सकती, उसे लेबर पेन यानी प्रसव पीड़ा हो रही है। यह सुनकर शादी समारोह में आए सभी मेहमान चौंक गए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: राज्यसभा की छठी सीट के लिए भाजपा और शिवसेना आमने-सामने, महादिक और संजय पवार के बीच सीधा मुकाबला 

शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई युवती

Bride Pregnant Before Wedding इसके बाद किसी तरह दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसने प्री-मेच्योर बेबी को जन्म दिया। एक तरफ खुशी थी, तो दूसरी कुछ लोग मायूस थे। बहरहाल, बारात बिना शादी हुए खाली हाथ लौट गई। वैसे आपकी थोड़ी सी उत्सुकता कम करते हुए पहले यह बता दें कि यह अजीबो-गरीब और हैरान करने वाला मामला भारत का नहीं बल्कि, स्कॉटलैंड का है।

Read More: पंचर होने के बाद टायर बदल रहे युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, एक ही हालत गंभीर 

वरमाला से पहले हुआ लेबर पेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड में रेबका मैकमिलन और निक की शादी होने वाली थी। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। दूल्हा बारात के साथ दुल्हन को लेने आ गया था, मगर इधर रेबेका ने शादी से कुछ घंटे पहले बेटे को जन्म दिया। ऐसे में शादी तो हो नहीं सकती थी, इसलिए बारात खाली हाथ वापस लौट गई। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें तगड़ा चूना लगा और करीब 12 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

Read More: दंग रह गए अधिकारी, जब एयरपोर्ट पर महिला के इन अंगों से निकला तीन करोड़ रुपए का ड्रग्स

सात फेरे लेने से पहले दिया बच्चे को जन्म

दरअसल, रेबेका और निक की सगाई पिछले साल जुलाई में हो गई थी। इससे पहले, दोनों ने एकदूसरे को पांच साल तक डेट किया था। शादी से पहले रेबेका प्रेग्नेंट हो गई। हालांकि, शादी की डेट 21 मई को फिक्स हुई थी, जबकि डिलीवरी डेट 20 जून थी। इसलिए वह इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं थी। मगर शादी के दिन अचानक हुए लेबर पेन की वजह से सब काम बिगड़ गया और बच्चे का जन्म करीब एक महीने पहले ही हो गया।

Read More: “10 हजार की साड़ी पहन फ्री में #$# दिखाती है”… बात-बात पर गाली बकने वाले BDO साहेब के बिगड़े बोल

 
Flowers