साओ पाउलो, 15 दिसंबर (एपी) ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को सर्जरी के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उन्हें मस्तिष्क में रक्तस्राव के चलते सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सिल्वा (79) ने रविवार सुबह संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस बात का संकेत दिया कि सिर की सर्जरी के बाद उनकी हालत ठीक है।
उन्होंने कहा, “मैं जीवित हूं, काम करने की इच्छा के साथ। और मैं आपको वह बात बताऊंगा जो मैं चुनाव प्रचार के दौरान कहा करता था। मैं 79 वर्ष का हूं, मेरे पास 30 की उम्र वाली ऊर्जा और इस देश को बनाने के लिए 20 की उम्र का उत्साह है।”
सिल्वा की चिकित्सा टीम ने बताया कि सर्जरी अच्छी रही और वह बृहस्पतिवार तक साओ पाउलो शहर में अपने घर में आराम के साथ-साथ बैठकें कर सकेंगे तथा टहल भी सकेंगे।
राष्ट्रपति के चिकित्सकों ने बताया कि अगली जानकारी तक उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा संभव नहीं है लेकिन अगर चिकित्सा जांच में सबकुछ ठीक रहा तो वह देश की राजधानी ब्रासीलिया की यात्रा कर सकेंगे।
एपी जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल