उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में बम विस्फोट, पांच पुलिसकर्मी घायल |

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में बम विस्फोट, पांच पुलिसकर्मी घायल

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में बम विस्फोट, पांच पुलिसकर्मी घायल

:   Modified Date:  October 16, 2024 / 03:45 PM IST, Published Date : October 16, 2024/3:45 pm IST

पेशावर, 16 अक्टूबर (भाषा) अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर रिमोट के जरिये किए गए विस्फोट में कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आतंकियों ने पहाड़ी जिले बुनेर के कानकोई मंदनार इलाके में मोबाइल पुलिस वैन को निशाना बनाया।

इस हमले में एक उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

यह घटना प्रांत के बन्नू जिले में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकवादियों द्वारा पुलिस लाइन पर हमला करने के दो दिन बाद हुई है, उस हमले में पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई थी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)