लंदन । रॉक ऑन, वो लम्हें और एयर लिफ्ट जैसी मूवी में काम कर चुके अभिनेता पूरब कोहली पूरे परिवार सहित कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। चौंका देने वाला खुलासा खुद पूरब कोहली ने किया है। पूरब ने बताया है कि वो और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस पॉजिटिव था। एक्टर पूरब कोहली ने बताया है कि वो और उनका परिवार टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पूरब ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया है। बता दें कि पूरब इस वक्त परिवार के साथ लंदन में हैं।
पूरब ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनके अलावा उनकी पत्नी लकी, बेटी इनाया और बेटा ओसियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक लंबी पोस्ट के जरिए अपना अनुभव सभी के साथ शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने कहा भारत नही करता दवा की सप्लाई, तो हम भी करते जवाबी कार्र…
पूरब के मुताबिक- हमें बस फ्लू था लेकिन जब डॉक्टर को इस बारे में बताया तो उऩ्होंने कहा की हम कोरोना पोजिटिव हैं। ये फ्लू जैसा ही है, लेकिन कफ ज्यादा है और सांस लेने में भी तकलीफ होती है। पूरब ने अपनी पोस्ट में इस बात का भी खुलासा किया है कि किस तरीके से कोरोना वायरस ने उनके पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया है कि कैसे कोरोना वायरस से वो सब संक्रमित हो गए।
यह भी पढ़ें- छठवीं से ग्यारवीं तक के छात्रों के लिए CBSE ने किया अहम बदलाव, अगले…
पूरब लिखते हैं- सबसे पहले मेरी बेटी इनाया को कोरोना हुआ। उसको हल्का कफ और सर्दी थी। फिर दो दिन बाद मेरी पत्नी को भी सीने में तकलीफ होने लगी । पूरब ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी के बाद उन्हें काफी तेज सर्दी हो गई। लेकिन वो एक दिन में ठीक हो गया। इसके बाद उन्हें कफ की शिकायत होने लगी। उन्हें पूरे 3 दिन तक कफ रहा। पूरब की मानें तो उन्हें और उनकी पत्नी को 100 से 101 के बीच बुखार रहा था। उनकी बेटी इनाया का भी कुछ ऐसा ही हाल था।
यह भी पढ़ें- Mi TV में मिलेंगे अब और नए फीचर्स, Xiaomi ने जारी किया अपडेट वर्जन,…
इसके बाद उनके बेटे ओसियन को भी तेज बुखार हो गया। तीन दिन तक उसे 104 डिग्री बुखार रहा। पिछले गुरूवार को ही पूरब और उनके परिवार का क्वारनटीन पीरियड खत्म हुआ है। लेकिन ठीक होने के बाद भी पूरब ने कई जरूरी चीजें बताई है जिसके बलबूते उन्होंने और उनके परिवार ने इस खतरनाक वायरस से लड़ाई की।
पूरब बताते हैं कि उन्होंने 4 से 5 बार हॉट वाटर से गरारे किए थे। उन्होंने गर्म पानी की बोतल को भी चेस्ट पर रखा था जिससे तकलीफ कुछ कम हो सके। इसके अलावा हॉट बाथ ने भी उनके ठीक होने में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन फिर भी पूरब को यही लगता है कि 2 हफ्ते बाद भी वो अभी पहले से बेहतर हैं।
Follow us on your favorite platform:
खबर रूस ईरान संधि
11 hours ago