बोलीविया में सैन्य तख्तापलट की कोशिश नाकाम, राष्ट्रपति ने लोगों से की एकजुट होने की अपील

बोलीविया में सैन्य तख्तापलट की कोशिश नाकाम, राष्ट्रपति ने लोगों से की एकजुट होने की अपील

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 11:12 AM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 11:12 AM IST

ला पाज, 27 जून (एपी) बोलीविया में बुधवार को बख्तरबंद वाहनों का काफिला सरकारी भवन में घुस गया जिससे ऐसी अटकलें तेज हो गईं कि देश में सैन्य तख्तापलट की कोशिश की गई।

राष्ट्रपति लुइस एर्से ने मजबूत रहने का प्रण लिया और साथ ही सेना के एक नए कमांडर की नियुक्ति की जिसने सनिकों को पीछे हटने का आदेश दिया।

बाद में सैनिक पीछे हट गए। इस बीच, राष्ट्रपति के समर्थक ‘सेंट्रल स्क्वायर’ में एकत्र हुए और उन्होंने देश के ध्वज लहराए।

एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है जिसमें राष्ट्रपति एर्से भवन में मंत्रियों से घिरे हैं और कह रहे हैं, ‘‘ हम यहां कासा ग्रैंड में हैं और सैन्य तख्तापलट की किसी भी कोशिश का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि बोलीविया की जनता एकजुट हो।’’

बोलीवियाई टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो में दिखाया गया है कि राष्ट्रपति ने सेना के जनरल कमांडर जुआन जोस जुनिगा का सरकारी महल के गलियारे में सामना किया और कहा ‘‘मैं आपका कप्तान हूं और आपको अपने सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश देता हूं…।’’

वहीं, सरकारी भवन में प्रवेश करने से पहले जुनिगा ने प्लाजा में पत्रकारों से कहा, ‘‘निश्चित रूप से जल्द ही मंत्रियों का एक नया मंत्रिमंडल होगा। हमारा देश, हमारा राज्य इस तरह नहीं चल सकता।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि वह ‘‘फिलहाल’’ एर्से को कमांडर इन चीफ मानते हैं।

जुनिगा ने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा कि वह तख्तापलट का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन यह जरूर कहा कि सेना ‘‘लोकतंत्र को बहाल करने और हमारे राजनीतिक कैदियों को रिहा कराने’’ की कोशिश कर रही है।

राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक संदेश में ‘‘लोकतंत्र का सम्मान करने’’ का आह्वान किया।

यह संदेश ऐसे वक्त में आया जब बोलीवियाई टेलीविजन ने अपनी खबर में सरकारी भवन के सामने दो टैंक और सेना की वर्दी पहने कई लोगों को दिखाया।

एपी शोभना गोला

गोला