पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोको हराम के उग्रवादियों ने 40 किसानों की हत्या की : अधिकारी

पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोको हराम के उग्रवादियों ने 40 किसानों की हत्या की : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 10:22 PM IST

डकार (सेनेगल), 13 जनवरी (एपी) पूर्वोत्तर नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में इस्लामी उग्रवादियों के हमले में कम से कम 40 किसान मारे गए। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकार दी।

बोर्नो राज्य के गवर्नर बाबागाना उमरा जुलुम ने कहा कि रविवार को हुए हमले के बारे में संदेह है कि यह हमला बोको हराम समूह और उसके अलग हुए गुट के चरमपंथियों द्वारा किया गया है, जो बोर्नो के डुम्बा समुदाय में इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति वफादार है।

उन्होंने नागरिकों को चेतावनी दी कि वे निर्दिष्ट “सुरक्षित क्षेत्रों” के भीतर रहें, जिन्हें सेना ने चरमपंथियों और गोला-बारुद से मुक्त कर दिया है।

जुलुम ने सशस्त्र बलों द्वारा हमले की जांच की भी मांग की।

उन्होंने कहा, “मैं बोर्नो के नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मैं इस अवसर पर सशस्त्र बलों से हमारे निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हिंसा के इस जघन्य कृत्य के अपराधियों का पता लगाने और उनसे निर्णायक रूप से निपटने का आह्वान करता हूं।”

एपी प्रशांत माधव

माधव