पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली व्यक्ति का शव बुधवार रात नेपाल लाया जाएगा: सूत्र

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली व्यक्ति का शव बुधवार रात नेपाल लाया जाएगा: सूत्र

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली व्यक्ति का शव बुधवार रात नेपाल लाया जाएगा: सूत्र
Modified Date: April 23, 2025 / 10:18 pm IST
Published Date: April 23, 2025 10:18 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए नेपाली नागरिक का शव बुधवार रात नेपाल लाया जाएगा। यह जानकारी नेपाल के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने दी।

सुदीप नेउपाने उन 26 लोगों में शामिल थे जिन्हें मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों ने गोलीबारी में मार डाला। पाकिस्तान के आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

 ⁠

शव और फंसे हुए नेपालियों को वापस स्वदेश लाने के लिए भारत में नेपाल के राजदूत शंकर शर्मा भारतीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सुदीप का शव बुधवार रात को नेपाल लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुदीप के पारिवार के तीन सदस्यों समेत चार अन्य नेपालियों को भी नेपाल लाया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि हमले में घायल रिमकला पांडे भी नेपाल वापस आने वालों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें श्रीनगर से दिल्ली और फिर रात में लखनऊ ले जाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से उन्हें एक एंबुलेंस में सोनौली सीमा क्षेत्र ले जाया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि सुदीप के परिवार के सदस्यों ने नेपाली अधिकारियों से उन्हें वापस नेपाल ले जाने का अनुरोध किया था।

सुदीप पश्चिमी नेपाल के रूपन्देही जिले के बुटावल नगर पालिका के निवासी थे। नेपाल सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।

भाषा

अमित धीरज

धीरज


लेखक के बारे में