काहुलुई (हवाई), 26 दिसंबर (एपी) शिकागो से हवाई के माउई द्वीप में पहुंचे एक विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। विमानन कंपनी और पुलिस विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
‘व्हील वेल’ विमान के नीचे की ओर बनी वह खाली जगह होती जिसमें विमान के पहिए उड़ान भरने के बाद बंद होकर पहुंचते हैं।
विमानन कंपनी ‘यूनाइटेड एयरलाइंस’ ने ईमेल से भेजे एक बयान में बताया कि शिकागो से मंगलवार को काहुलुई हवाई अड्डे पर पहुंची उड़ान संख्या-202 के ‘व्हील वेल’ में शव मिला।
विमानन कंपनी ने बताया कि ‘बोइंग 787-10’ के ‘व्हील वेल’ में केवल विमान के बाहर से ही पहुंचना संभव है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति इसमें कैसे पहुंचा होगा।
माउई पुलिस ने ईमेल से भेजे बयान में कहा कि वह विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के मामले की गहन जांच कर रही है।
एपी खारी सिम्मी
सिम्मी