इजराइल के तीन बंधकों के शवों की पहचान की गई: बंधकों के परिवारों के समूह ने कहा

इजराइल के तीन बंधकों के शवों की पहचान की गई: बंधकों के परिवारों के समूह ने कहा

इजराइल के तीन बंधकों के शवों की पहचान की गई: बंधकों के परिवारों के समूह ने कहा
Modified Date: February 27, 2025 / 01:00 pm IST
Published Date: February 27, 2025 1:00 pm IST

खान यूनिस, 27 फरवरी (एपी) हमास ने इजराइल द्वारा सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा किए जाने के बदले में बृहस्पतिवार को जिन चार बंधकों के शवों को ‘रेड क्रॉस’ को सौंपा था उनमें से तीन की पहचान कर ली गई है। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक इजराइली समूह ने यह जानकारी दी।

‘होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम’ ने बृहस्पतिवार को बताया कि ओहाद याहालोमी, इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर के शव इजराइल को लौटाए गए हैं।

एपी सिम्मी नरेश

 ⁠

नरेश


लेखक के बारे में