काबुल: अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में एक बार फिर मस्जिद में बम धमाके की खबर सामने आई है। इस घटना में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है यह धमाका उस समय हुआ जब शिया समुदाय के लोग प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए थे।
अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में दोपहर की प्रार्थना के समय जोरदार धमाका हुआ। तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमाके में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि मस्जिद में हर जगह लाशें बिछी हुई हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
Blast targets Shiite mosque in Afghanistan's Kunduz city: AFP News Agency quoting Taliban official
— ANI (@ANI) October 8, 2021
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
2 hours ago