दुमका (झारखंड), 18 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को भाजपा पर जाति, पंथ और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने तथा समाज को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड केवल ‘इंडिया’ के तहत ही प्रगति कर सकता है।
दुमका जिले के जरमुंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, “भाजपा नफरत फैलाती है और जाति, धर्म व संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटती है। दूसरी तरफ हम प्यार फैलाते हैं और लोगों को जोड़ते हैं। अब लोगों को तय करना है कि उन्हें प्यार चाहिए या नफरत।”
यादव ने कहा कि जहां ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) कलम बांटता है ताकि युवा शिक्षा के माध्यम से रोजगार पा सकें, वहीं भारतीय जनता पार्टी तलवारें बांटती है।
उन्होंने कहा, “असली मुद्दे गरीबी और बेरोजगारी हैं, लेकिन भाजपा हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद जैसे अप्रासंगिक मुद्दे उठाकर लोगों का ध्यान भटकाती है।”
राजद नेता ने भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी सवाल किया।
यादव ने कहा, “इंडिया ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर स्पष्टता दिखा दी है। लोगों को भाजपा से पूछना चाहिए कि अगर वे सत्ता में आए तो झारखंड में उनका मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने बिना दुल्हे के ही बारात निकाली है।”
उन्होंने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव