सुरक्षा, रक्षा पर द्विदलीय समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों में महत्वपूर्ण आयाम: विवेक लाल

सुरक्षा, रक्षा पर द्विदलीय समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों में महत्वपूर्ण आयाम: विवेक लाल

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 10:57 AM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 10:57 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, छह दिसंबर (भाषा) अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया के बीच एक शीर्ष भारतीय अमेरिकी रक्षा नेता ने कहा कि सुरक्षा एवं रक्षा मामलों पर द्विदलीय समर्थन और सहयोग भारत-अमेरिका साझेदारी का सबसे महत्वपूर्ण आयाम है।

‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में ‘जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन’ के मुख्य कार्यकारी डॉ विवेक लाल ने कहा, ‘‘21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारियों में से एक भारत और अमेरिका की साझेदारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस गठबंधन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम सुरक्षा एवं रक्षा मामलों पर द्विदलीय समर्थन और सहयोग है।’’

जून 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच दुनिया के सबसे बड़े मानवरहित ड्रोन की खरीद के समझौते का समर्थन किया था, जिसे इस साल उनके उत्तराधिकारी जो बाइडन ने पूरा किया।

उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा पहलुओं को प्राप्त द्विदलीय समर्थन को दर्शाता है।

बीते एक दशक में भारत-अमेरिका रक्षा व्यापार में एक प्रमुख हस्ती के तौर पर उभरे लाल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘बड़े, विविधतापूर्ण लोकतांत्रिक देशों के रूप में भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं और दुनिया भर में शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए समान व्यापक लक्ष्यों को साझा करते हैं।’’

अक्टूबर में, लाल को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के हूवर इंस्टीट्यूशन में प्रतिष्ठित विजिटिंग फेलो के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसमें भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी गई थी, जिसमें तीन अरब अमेरीकी डॉलर से अधिक का एक प्रमुख ड्रोन समझौता भी शामिल था।

भारत ‘जनरल एटॉमिक्स’ से 31 ‘एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन’ खरीद रहा है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा