बिलावल की पार्टी ने इमरान खान की पार्टी को आरक्षित सीटें आवंटित करने के न्यायालय के फैसले को चुनौती दी

बिलावल की पार्टी ने इमरान खान की पार्टी को आरक्षित सीटें आवंटित करने के न्यायालय के फैसले को चुनौती दी

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 09:07 PM IST

इस्लामाबाद, 23 जुलाई (भाषा) बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने मंगलवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी को आरक्षित सीटें आवंटित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को चुनौती दी। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

एक हफ्ते पहले ही सत्तारूढ़ गठबंधन में सहयोगी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने इस मामले में समीक्षा याचिका दायर की थी।

उच्चतम न्यायालय की 13 सदस्यीय पूर्ण पीठ ने 12 जुलाई को फैसला सुनाया था कि खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों के लिए पात्र है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सत्तारूढ़ गठबंधन के कई नेताओं ने उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का विरोध जताया जबकि पंजाब की मुख्यमंत्री एवं पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा, ‘‘मैं उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों से कहना चाहूंगी कि वे देश को काम करने दें।’’

मरियम ने फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया और उन व्यक्तियों के पक्ष में फैसला देने पर सवाल उठाया, जिन्हें उसने ‘‘देश का अपराधी’’ बताया था।

पीपीपी की समीक्षा याचिका में 12 जुलाई के उस फैसले को पलटने का अनुरोध किया गया है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत