विजय माल्या को बड़ा झटका, इंग्लैंड हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, जल्द होगी भारत वापसी

विजय माल्या को बड़ा झटका, इंग्लैंड हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, जल्द होगी भारत वापसी

  •  
  • Publish Date - May 14, 2020 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

लंडन। इंग्लैंड के हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने की करोबारी विजय माल्या की याचिका खारिज कर दी है, इस फैसले के बाद माल्या के सारे कानूनी रास्ते बंद हो चुके हैं और अब जल्द ही माल्या को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। इसके बाद अब लंदन होम ऑफिस प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करेगा।

ये भी पढ़ें: दुनिया के इन 18 देशों में आज तक नही पहुंचा कोरोना वायरस, आखिर क्या है इसकी वज…

वहीं विजय माल्या के वकील ने इशारा किया है कि अगला दरवाजा यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स है। यह मामला अगर यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स (ECHR) में जाता है तो प्रत्यर्पण लटक सकता है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या चीन में संक्रमितों से भी ज्यादा…

इससे पहले देश के चर्चित भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने पिछले हफ्ते सोमवार को भारत प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर अपील दायर की थी, जबकि पिछले महीने माल्या के प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका लंदन के हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी। 64 वर्षीय विजय माल्या पर भारत में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित केस दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: चीन को घेरने की तैयारी, प्रतिबंध लगाने अमेरिकी संसद में बिल पेश

बता दें कि इस फैसले से पहले शराब कारोबारी विजय माल्या ने कोरोना संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी के आर्थिक राहत पैकेज के ऐलान पर केंद्र सरकार को बधाई देते हुए कहा कि अब सरकार को उससे सारा पैसा वापस ले लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! चीन ने WHO को दी थी धमकी, कोरोना को लेकर व…

विजय माल्या की ओर से ट्वीट किया गया, ‘मैं सरकार को कोरोना वायरस संकट के बीच रिलीफ पैकेज की बधाई देता हूं, वो जितना पैसा छापना चाहें छाप सकते हैं, लेकिन उन्हें मेरे जैसे एक छोटे सहयोगकर्ता को इग्नोर करना चाहिए, जो स्टेट बैंक का सारा पैसा वापस लौटाना चाहता है।’ शराब कारोबारी ने लिखा कि मुझसे सारा पैसा बिना शर्त के ले लीजिए और मामला खत्म कीजिए।