न्यूयॉर्क। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अमेरिका ने एक अहम सफलता हासिल कर ली है। अमेरिका के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर (FDA) ने 12 से 15 साल के किशोरों को लगाए जाने वाले कोरोना के टीके को मंजूरी दे दी है।
पढ़ें- डंपर और कार में भीषण टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे
एफडीए ने इस टीके की आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। Pfizer-BioNTech ने इस टीके को मंजूरी देने के लिए एफडीए से अनुरोध किया था। इस मंजूरी के बाद अमेरिका के मिडिल स्कूल के बच्चों को ये टीके लगाए जाएंगे, जिससे कि वे कोरोना के संक्रमण से बच सकें।
पढ़ें- जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका तेलम का निधन, कोरोना संक.
इस मंजूरी के बाद एफडीए की कमिश्नर डॉ. जनेट वूडकॉक ने कहा कि अब सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। हम आने वाले दिनों में इस महामारी का खात्मा करने की स्थिति में होंगे।
पढ़ें- कोरोना संक्रमित कैदी मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड .
इस वैक्सीन को विकसित करने वाली कंपनियों ने मार्च महीने में दावा किया था कि 2000 से अधिक किशोरों पर इसका परीक्षण किया गया था। परीक्षण में इसे 100 फीसदी प्रभावी पाया गया।
पढ़ें- शराब की होम डिलीवरी… पोर्टल में आई तकनीकी समस्या …
जानकारों का कहना है कि इस मंजूरी के बाद अमेरिका में कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता मिलेगी। इस वैक्सीन को पहले ही 16 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन दी जा रही है। इस वैक्सीन का भी दो डोज दिया जाना है।