Big accident, bus slipped and fell into the river, 32 people died, death toll may increase

बड़ा हादसा, बस फिसलकर नदी में गिरी, 32 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा.. कई घायल

Big accident, bus slipped and fell into the river, 32 people died, death toll may increase

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: October 13, 2021 12:29 pm IST

काठमांडू, नेपाल। मंगलवार देर रात मुगु जिले के गमगाधी जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस सड़क से फिसल कर 300 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। दुर्घटना में कम से कम 32 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

पढ़ें- खेल, योग शिक्षक की नौकरी का झांसा देकर 3,423 लोगों से ठगी, सभी से करीब 2 लाख लेकर दिए फर्जी नियुक्ति पत्र 

ताजा सूचना के अनुसार दुर्घटना में 32 लोगों की मौत हुई है। घायलों की संख्या भी बढ़ रही है.” बस में सवार यात्रियों में से ज्यादातर लोग दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न जगहों से अपने घर लौट रहे थे।

पढ़ें- अविवाहित बताकर युवती के साथ लिव इन में था शादीशुदा शख्स, गर्भवती हुई तो शादी से किया इनकार

बस में सवार कई यात्री देश के विभिन्न हिस्सों से विजयदशमी उत्सव मनाने के लिए घर लौट रहे थे। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए नेपाल सेना के एक हेलिकॉप्टर को सुरखेत से रवाना किया गया।

पढ़ें- देश में 214 दिन में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 15,823 नए केस, रिकवरी रेट हुई 98.06%

नेपालगंज हवाईअड्डा सुरक्षा गार्ड के प्रभारी संतोष शाह ने कहा कि 10 लोगों के सिर पर गहरी चोट आई है, जिन्हें कोहलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और पांच अन्य को इलाज के लिए नेपालगंज के एक नर्सिंग होम भेजा गया।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers