बाइडन ने पुतिन को यूक्रेन पर आक्रमण करने पर 'भारी कीमत’ चुकाने की दी चेतावनी.. लोगों से 48 घंटे में यूक्रेन छोड़ने की अपील

बाइडन ने पुतिन को यूक्रेन पर आक्रमण करने पर ‘भारी कीमत’ चुकाने की दी चेतावनी.. लोगों से 48 घंटे में यूक्रेन छोड़ने की अपील

बाइडन ने पुतिन को यूक्रेन पर आक्रमण की ‘‘भारी कीमत’’ चुकाने की चेतावनी दी: व्हाइट हाउस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: February 13, 2022 11:46 am IST

Biden warns Putin to pay heavy price : मॉस्को, 12 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति से यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों के जमावड़े को हटाने को शनिवार को फिर से कहा, साथ ही रूस को चेतावनी दी कि अगर वह यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी ‘‘ दृढ़ता से जवाब देंगे और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।’’

पढ़ें- मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से कूदकर युवती ने दे दी जान..पायलट बचाने दौड़ा, उससे पहले ही लगा दी थी छलांग

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार बाइडन ने पुतिन से कहा,‘‘आक्रमण का अंजाम ‘व्यापक मानवीय पीड़ा’ होगी और रूस की छवि धूमिल’ होगी। साथ ही बाइडन ने पुतिन से यह भी कहा कि अमेरिका यूक्रेन पर कूटनीति जारी रखेगा लेकिन ‘अन्य परिदृश्यों के लिए भी समान रूप से तैयार है’।

पढ़ें- रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेरा.. कभी-भी हो सकती है जंग.. अमेरिकियों से देश छोड़ने की अपील

यूक्रेन संकट के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर 62 मिनट तक बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच बातचीत तब हुई जब बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए आगाह किया कि रूस कुछ ही दिन में और बीजिंग में चल रहे शीत ओलंपिक के 20 फरवरी को समाप्त होने से पहले आक्रमण कर सकता है।

पढ़ें- CBI ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के सीए से जुड़े 12 ठिकानों पर छापा मारा

गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है और पड़ोसी देश बेलारूस में युद्धाभ्यास के लिए अपने सैनिक भेजे हैं। हालांकि रूस लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि वह यूक्रेन पर आक्रमण करने वाला है।

पढ़ें- ‘हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी’..सीएम बघेल ने असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत पर जताया दुख

 

 
Flowers