बाइडन कोविड-19 से लगभग उबरे, जनता से दूरी कायम |

बाइडन कोविड-19 से लगभग उबरे, जनता से दूरी कायम

बाइडन कोविड-19 से लगभग उबरे, जनता से दूरी कायम

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 11:40 AM IST, Published Date : July 23, 2024/11:40 am IST

रेहोबोथ बीच (अमेरिका), 23 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति के चिकित्सक ने बताया कि जो बाइडन कोविड-19 से ‘‘लगभग उबर चुके हैं।’’ हालांकि, उन्होंने सोमवार को लगातार पांचवें दिन जनता से दूरी बनाए रखी।

बाइडन ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र पोस्ट कर, अगले राष्ट्रपति की दौड़ से हटने की घोषणा की थी। उन्होंने इस पद के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन करने की भी घोषणा की थी।

राष्ट्रपति को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार देर रात को डेलावेयर में अमेरिकी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर आखिरी बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था। इसके बाद वह कार में बैठकर डेलावेयर के रेहोबोथ बीच स्थित अपने घर चले गए थे।

बाइडन के चिकित्सक डॉ. केविन ओ’कोनोर ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति संक्रमण से लगभग उबर चुके हैं। उनकी धड़कन, रक्तचाप, श्वसन दर और तापमान पूरी तरह सामान्य बना हुआ है।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)