बाइडन प्रशासन इजराइली नागरिकों को बिना वीजा के अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति देगा

बाइडन प्रशासन इजराइली नागरिकों को बिना वीजा के अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति देगा

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 10:02 PM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 10:02 PM IST

वाशिंगटन, 24 सितंबर (एपी) बाइडन प्रशासन इस सप्ताह इजराइल को एक ‘विशेष क्लब’ में शामिल करने के लिए तैयार है, जिसके तहत इजराइली नागरिकों को वीजा के बिना अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति मिलेगी।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वीजा छूट कार्यक्रम में इजराइल को शामिल करने की घोषणा इस सप्ताह के अंत में करने की योजना है।

गृह सुरक्षा विभाग इस कार्यक्रम का संचालन करता है, जो वर्तमान में 40 देशों (जिसमें ज्यादातर यूरोपीय और एशियाई देश शामिल हैं) के नागरिकों को बिना वीजा के तीन महीने के लिए अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति देता है।

मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गृह सुरक्षा विभाग के मंत्री ऐलेजैंड्रो मायोरकास इजराइल को वीजा छूट कार्यक्रम में शामिल करने के संबंध में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से हरी झंडी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को इस बारे में घोषणा कर सकते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि संभावना है कि ब्लिंकन मंगलवार तक इजराइल को वीजा छूट कार्यक्रम में शामिल करने की सिफारिश कर सकते हैं।

एपी

शफीक नरेश

नरेश