वाशिंगटन, 10 जनवरी (एपी) बाइडन प्रशासन को 9/11 हमलों के सरगना खालिद शेख मोहम्मद की दोष स्वीकार करने संबंधी याचिका को अस्थायी रूप से रोकने में सफलता मिली है, जिससे सजा को लेकर मोहम्मद के समझौता करने पर रोक लग गई है।
अगर समझौता हो जाता तो मोहम्मद 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर अल-कायदा के हमलों के मामले में मौत की सजा सुनाए जाने से बच जाता।
प्रशासन के वकीलों ने संघीय अपीलीय अदालत से आग्रह किया था कि वह क्यूबा के ग्वांतानामो बे में शुक्रवार को होने वाली मोहम्मद की दोष स्वीकार करने संबंधी याचिका पर सुनवाई रोक दे। बाइडन प्रशासन ने इस सप्ताह कोलंबिया जिले की संघीय अपीलीय अदालत के समक्ष इस संबंध में याचिका दायर की थी।
संघीय अपीलीय अदालत ने बृहस्पतिवार शाम को अस्थायी रोक पर सहमति जताई। अदालत ने कहा कि यह रोक केवल तब तक रहेगी जब तक सरकार के अनुरोध में मौजूद दलीलों पर पूरी तरह से विचार नहीं कर लिया जाता।
अदालत ने कहा कि इसे अंतिम निर्णय नहीं माना जाना चाहिए।
मोहम्मद को शुक्रवार को दोष स्वीकार करने से रोकने के लिए यह सरकार का अंतिम अनुरोध था। 11 सितंबर 2001 को अल-कायदा के हमलों में मारे गए लगभग 3,000 लोगों में से कुछ के परिवार के सदस्य सुनवाई के लिए क्यूबा के ग्वांतानामो बे में स्थित अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर एकत्र हुए।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा