बाइडन प्रशासन ने 9/11 हमले के सरगना के साथ समझौते का विरोध किया

बाइडन प्रशासन ने 9/11 हमले के सरगना के साथ समझौते का विरोध किया

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 12:08 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 12:08 PM IST

वाशिंगटन, आठ जनवरी (एपी) बाइडन प्रशासन ने मंगलवार को संघीय अपीलीय अदालत से 9/11 हमले के सरगना खालिद शेख मोहम्मद के साथ समझौते की प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया। समझौता होने पर मोहम्मद मृत्युदंड के खतरे से बच जाएगा।

न्याय विभाग ने कोलंबिया जिले में एक संघीय अपीलीय अदालत में दायर एक हलफनामे में कहा कि यदि 11 सितंबर 2001 के हमलों में मोहम्मद और दो सह-प्रतिवादियों के दोष कबूल करने को स्वीकार कर लिया गया तो सरकार को अपूरणीय क्षति होगी।

हलफनामे में कहा गया है कि सरकार को सार्वजनिक सुनवाई और ऐसे “तीन लोगों के खिलाफ मृत्युदंड के अनुरोध का अवसर नहीं मिलेगा, जो सामूहिक हत्या के जघन्य कृत्य के आरोपी हैं।”

बचाव पक्ष विभाग ने समझौते पर बातचीत की, लेकिन बाद में इसे खारिज कर दिया। प्रतिवादियों के वकीलों का तर्क है कि यह बातचीत कानूनी रूप से की गई थी और इसे बरकरार रखा जाना चाहिए।

बाइडन प्रशासन ने ऐसे समय में यह अपील की है जब अल-कायदा के हमलों में मारे गए लगभग 3,000 लोगों में से कुछ के परिवार के सदस्य क्यूबा के ग्वांतानामो बे में अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर खालिद शेख मोहम्मद की दोष स्वीकार करने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के लिए एकत्र हुए हैं। 9/11 के आरोपी अन्य दो लोगों को अगले सप्ताह अपना पक्ष रखना है।

समझौते को लेकर परिवार के सदस्यों में मतभेद है, कुछ लोगों ने इसे अभियोजन पक्ष के लिए सबसे अच्छा समाधान बताया है जो एक दशक से भी अधिक समय से जांच और कानूनी व तार्किक दांवपेंच में उलझा हुआ है। कुछ लोगों ने मुकदमा चलाए जाने की इच्छा जताते हुए दोषियों को मौत की सजा सुनाने की अपील की है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा