बाइडन प्रशासन ने शरणार्थियों के लिए कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की

बाइडन प्रशासन ने शरणार्थियों के लिए कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 11:49 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 11:49 PM IST

वाशिंगटन, 30 सितंबर (एपी) बाइडन प्रशासन ने सोमवार को कहा कि वह दक्षिणी सीमा पर शरणार्थी प्रतिबंधों को और सख्त कर रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि बाइडन प्रशासन आव्रजन को लेकर चिंतित लोगों को यह जताना चाहता है कि वह (प्रशासन) सीमा सुरक्षा पर सख्त कदम उठा रहा है।

जून में घोषित प्रतिबंधों को और कड़ा करने वाले नए नियमों के तहत प्रवासियों को तब शरण नहीं दी जाएगी जब अमेरिकी अधिकारियों को यह लगेगा कि दक्षिणी सीमा पर भीड़ अधिक बढ़ गयी है।

पहले के नियमों के तहत अमेरिका उस वक्त शरणार्थियों पर अंकुश लगा था जब सीमा पार करने की कोशिश कर रहे प्रवासियों की संख्या प्रतिदिन 2,500 से बढ़ जाती थी। प्रतिबंध हटाने के लिए, एक सप्ताह तक प्रवासियों की संख्या प्रतिदिन औसतन 1,500 से कम होनी चाहिए थी।

नए प्रतिबंध मंगलवार को लागू होंगे।

एपी योगेश सुरेश

सुरेश