बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने नौ सदस्यीय संविधान सुधार आयोग की घोषणा की

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने नौ सदस्यीय संविधान सुधार आयोग की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 02:57 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 02:57 PM IST

ढाका, आठ अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश के संविधान की समीक्षा और मूल्यांकन करने तथा आवश्यक सुधारों की सिफारिश करने के लिए नौ सदस्यीय आयोग के गठन की घोषणा की है।

सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, प्रमुख बांग्लादेशी-अमेरिकी प्रोफेसर अली रियाज के नेतृत्व में संविधान सुधार आयोग 90 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा।

सोमवार को घोषणा की गई कि आयोग का गठन मौजूदा संविधान की समीक्षा और मूल्यांकन के लिए किया गया है ताकि लोगों को सशक्त बनाते हुए, प्रतिनिधित्व करने वाले एवं प्रभावी लोकतंत्र की स्थापना की जा सके।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, यह सभी की राय पर विचार करते हुए संवैधानिक सुधार के लिए सिफारिशों पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा।

पिछले महीने की शुरुआत में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने न्यायपालिका, चुनाव प्रणाली, प्रशासन, पुलिस, भ्रष्टाचार विरोधी आयोग और संविधान में सुधार के लिए छह आयोगों के गठन की घोषणा की थी।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा