शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे :बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे :बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 09:21 PM IST

ढाका, एक अक्टूबर (भाषा) दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान संभावित अशांति की चिंता के बीच, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह समारोहों के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए जो भी आवश्यक होगा, कदम उठाएगी और इस बार का उत्सव पिछले सभी उत्सवों की तुलना में सबसे अच्छा होगा।

दुर्गा पूजा उत्सव 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

सरकारी बीएसएस समाचार एजेंसी ने गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम के हवाले से कहा, ‘‘इस बार का दुर्गा पूजा उत्सव पिछले सभी उत्सवों की तुलना में सबसे अच्छा होगा। हम त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, उठाएंगे।’’

कानून एवं व्यवस्था मामलों की सलाहकार परिषद की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई और दुर्गा पूजा को सर्वोत्तम संभव तरीके से आयोजित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया।

जहांगीर ने इस संबंध में सभी से सहयोग का आह्वान किया। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

पिछले सप्ताह, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त मोहम्मद मैनुल हसन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी ढाका में प्रत्येक पूजा मंडप में पुलिस को उच्चतम स्तर पर अलर्ट रखा जाएगा, ताकि हिंदू समुदाय शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाए।

भाषा वैभव माधव

माधव