बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में तीन और सलाहकार शामिल

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में तीन और सलाहकार शामिल

  •  
  • Publish Date - November 10, 2024 / 09:34 PM IST,
    Updated On - November 10, 2024 / 09:34 PM IST

(अनिसुर रहमान)

ढाका, 10 नवंबर (भाषा) प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सलाहकार परिषद में तीन नए सदस्यों को शामिल किया और उन्हें देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने रविवार शाम यहां बंगभवन (राष्ट्रपति भवन) में पद की शपथ दिलाई।

बंगभवन के अधिकारियों ने बताया कि उद्योगपति शेख बशीर उद्दीन, फिल्म निर्माता मुस्तफा सरवर फारूकी और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेता एवं यूनुस के विशेष सहायक महफूज आलम को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों समेत गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ में शपथ दिलाई गई।

अधिकारी ने बताया कि इन नियुक्तियों के साथ ही अंतरिम सरकार में सलाहकारों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है।

अधिकारी ने कहा कि नए सदस्यों के शामिल होने से परिषद के विभागों में संभवतः फेरबदल किया जाएगा। इस परिषद की स्थापना आठ अगस्त को हुई थी। यह परिषद भेदभाव-विरोधी आंदोलन के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से बाहर होने के तीन दिन बाद स्थापित हुई थी।

प्रदर्शनकारी शुरू में सरकारी नौकरियों के लिए आरक्षण प्रणाली में सुधार के खिलाफ अभियान चला रहे थे, लेकिन बाद में यह प्रदर्शन एक जन आंदोलन में बदल गया और प्रदर्शनकारियों की मांग के कारण हसीना को इस्तीफा देना पड़ा।

आलम ने छात्र आंदोलन में पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाई दी।

बशीर उद्दीन प्रमुख औद्योगिक समूह अकीज-बशीर ग्रुप के प्रबंध निदेशक और सरकार में एक व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधि हैं, जबकि फारूकी एक प्रमुख फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश