ढाका, 31 अक्टूबर (एपी) बांग्लादेश में हमलावरों ने बृहस्पतिवार रात को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की समर्थक जातीय पार्टी के मुख्यालय में आग लगा दी। एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है और न ही मुख्यालय पर हमले की किसी ने जिम्मेदारी ली है।
टीवी चैनल और अन्य मीडिया संस्थानों ने बताया कि हमलावरों ने ढाका के बिजॉय नगर क्षेत्र में स्थित पार्टी मुख्यालय पर धावा बोला। उनकी वहां मौजूद पार्टी सदस्यों के साथ झड़प हुई और अंतत: हमलावरों ने परिसर में आग लगा दी।
खबरों के मुताबिक नुकसान की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के अधिकारी रशीद बिन खालिद ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को फोन पर बताया कि अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।
जातीय पार्टी बांग्लादेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है और इसकी स्थापना 1980 के दशक में पूर्व सैन्य तानाशाह एच.एम. इरशाद ने की थी।
एपी धीरज देवेंद्र
देवेंद्र