बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा

बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 01:05 AM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 01:05 AM IST

ढाका, 19 जुलाई (एपी) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने शुक्रवार को बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की और सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के बाद व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैन्य बलों की तैनाती का आदेश दिया।

बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के महासचिव ओबैदुल कादर ने यह घोषणा की। यह घोषणा पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी और राजधानी में सभी सभाओं पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद की गई।

मीडिया की खबरों के अनुसार, हिंसा में कई लोग मारे गए हैं।

कादर ने कहा कि नागरिक प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने के लिए सेना को तैनात किया गया है।

एपी अमित आशीष

आशीष