बैठक के दौरान बौखलाए क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, खिलाड़ी को धमकी देते हुए कहा- डिलीट कर दूंगा तुम्हारा नंबर

बैठक के दौरान बौखलाए क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, खिलाड़ी को धमकी देते हुए कहा- डिलीट कर दूंगा तुम्हारा नंबर

  •  
  • Publish Date - October 25, 2019 / 09:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

बांग्लादेश: क्रिकेट खिलाड़ियों की हड़ताल खत्म होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के सभी खिलाड़ियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान कुछ ऐसी बात हुई कि बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन अपना आपा खो बैठे और उन्होंनेे एक खिलाड़ी को फोन नंबर डिलीट करने की धमकी दे डाली।

Read More; उपचुनावों में हार की समीक्षा करेगी भाजपा, नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा में छायी मायुसी

दरअसल मामला फोन नहीं उठाने से शुरू हुआ था। मीटिंग के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने टीम के खिलाड़ी मेहदी हसन को बैठक के दौरान धमकी देते मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया है, और तुमने मेरा फोन नहीं उठाया? आज के बाद मेरे फोन से मैं तुम्हारा नंबर डिलीट कर दूंगा। नजमुल हसन का ऐसा बर्ताव देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए थे।

Read More: निर्दलीय विधायकों के समर्थन से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय, इन निर्दलीयों ने दिया समर्थन…देखिए

गौरतलब है कि बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया था, जिसमें प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों के वेतन वृद्धि भी शामिल था। हड़ताल के दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों ने बोर्ड को मैदान में नहीं उतरने की धमकी दी थी। दो दिवसीय हड़ताल के बाद बोर्ड ने उनकी मांगों को पूरी करने के लिए हामी भर दी।

Read More: सीएम ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा मिलावट की जानकारी देकर जागरूक नागरिक होने का दें परिचय

बैठक के बाद बांग्लादेश के टेस्ट और टी- 20 टीम के कप्तान शकिब अल हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बोर्ड से हमारी बातचीत सफल रही है। बोर्ड और बाकी सदस्यों ने मांग पूरी करने का अश्वासन दिया है कि क्रिकेट खिलाड़ियों की मांग जल्द ही पूरी की जाएगी। हमारी टीम के सदस्यों ने हड़ताल के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई है, जिसका परिणाम यह हुआ कि बोर्ड ने हमारी मांगे स्वीकार कर ली है।

Read More: कैबिनेट मंत्री ने पाकिस्तान पर अटैक को मोदी का हथकंडा बताया, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के पहले हुआ था पाकिस्तान पर हमला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DoRsQVb_d20″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>