पाकिस्तान 1971 के अत्याचार के लिए माफी मांगे : बांग्लादेश

पाकिस्तान 1971 के अत्याचार के लिए माफी मांगे : बांग्लादेश

पाकिस्तान 1971 के अत्याचार के लिए माफी मांगे : बांग्लादेश
Modified Date: April 17, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: April 17, 2025 8:40 pm IST

ढाका, 17 अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश ने ‘‘ऐतिहासिक रूप से अनसुलझे मुद्दों’’ को उठाया और 1971 के अत्याचारों के लिए पाकिस्तान से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।

बांग्लादेश ने यह मुद्दा बृहस्पतिवार को यहां 15 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान उठाया।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 में स्वतंत्र होने से पहले की संयुक्त परिसंपत्तियों में से अपने हिस्से के रूप में 4.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने को भी कहा।

 ⁠

बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने अपनी पाकिस्तानी समकक्ष आमना बलूच के साथ विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान के साथ ऐतिहासिक रूप से अनसुलझे मुद्दों को उठाया है।’’

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में