बांग्लादेश ने भारत से उसके राजनयिक मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

बांग्लादेश ने भारत से उसके राजनयिक मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 09:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 09:03 PM IST

ढाका, 29 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश ने शुक्रवार को कोलकाता स्थित उप उच्चायोग पर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन पर गहरी चिंता व्यक्त की और भारत से देश में उसके सभी राजनयिक मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

विदेश मंत्रालय के एक बयान में यह भी दावा किया गया कि बृहस्पतिवार को हिंसक हो चुके विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश का झंडा और अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया गया।

बंगीय हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों और आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के कार्यालय तक रैली निकाली।

बांग्लादेश में इस्कॉन के पूर्व सदस्य दास को सोमवार को राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी।

इसके बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका और बंदरगाह शहर चटगांव समेत विभिन्न स्थानों पर हिंदू समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विदेश मंत्रालय के शुक्रवार के बयान में दावा किया गया कि प्रदर्शनकारी बांग्लादेश उप उच्चायोग के परिसर तक पहुंच गए और उसके राष्ट्रीय ध्वज को आग लगा दी तथा यूनुस का पुतला जलाया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस तरह के ‘‘निंदनीय कृत्य की कड़ी निंदा करता है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘स्थिति फिलहाल नियंत्रण में प्रतीत होती है, लेकिन उप उच्चायोग के सभी सदस्यों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है।’’ बयान में भारत सरकार से भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया गया है।

विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से कोलकाता स्थित उप उच्चायोग तथा भारत में अन्य राजनयिक मिशन के साथ-साथ उसके राजनयिक और गैर-राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश