कोरोना से ज्यादा घातक है बंदर से फैलने वाले बी. वायरस, चपेट में आए पहले चीनी व्यक्ति की मौत: रिपोर्ट

कोरोना से ज्यादा घातक है बंदर से फैलने वाले बी. वायरस, चपेट में आए पहले चीनी व्यक्ति की मौत: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बीजिंग: बंदर से फैलने वाले बी वायरस (बी वी)के संक्रमण की चपेट में आए चीन के एक पशु चिकित्सक की मौत हो गई है। यह चीन में मानव में इस वायरस से संक्रमण का पहला पुष्ट मामला था। आधिकारिक मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 53 वर्षीय पशु चिकित्सक जानवरों पर अनुसंधान करने वाली संस्था के लिए कार्य करते थे। चिकित्सक ने मार्च में दो मृत बंदरों पर शोध किया था, जिसके बाद उनमें मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण नजर आने लगे।

Read More: Navjot Singh Sidhu होंगे पंजाब कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, सियासी घमासान के बीच सोनिया गांधी ने लिया बड़ा फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित चिकित्सक का कई अस्पतालों में उपचार किया गया और बाद में 27 मई को उनकी मौत हो गई। हालांकि, उनके करीबी संपर्क में रहे किसी अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

Read More: अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, निशुल्क शिक्षा-राशन-आवास की भी सुविधा, मुख्यमंत्री कल डालेंगे राशि

इसके मुताबिक, चीन में अब तक बी. वायरस के संक्रमण से मौत या देश में इसकी मौजूदगी का कोई नैदानिक साक्ष्य सामने नहीं आया है, जिसके चलते इस मामले को बी. वायरस से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला माना गया है।

Read More: Covid Cases in Raipur Chhattisgarh 2021: रायपुर में आज सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, यहां नहीं मिला एक भी संक्रमित