अजरबैजान का विमान कजाखस्तान के अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त

अजरबैजान का विमान कजाखस्तान के अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 01:51 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 01:51 PM IST

मास्को, 25 दिसंबर (एपी) अजरबैजान की एक विमानन कंपनी का विमान कजाखस्तान के अकताऊ शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

‘द एंब्रेयर 190’ कंपनी के विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार विमान में 67 यात्री और पांच विमान कर्मी सवार थे।

एपी वैभव नरेश

नरेश