अजरबैजान ने 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे के तहत पाकिस्तान से लड़ाकू विमान खरीदे: रिपोर्ट

अजरबैजान ने 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे के तहत पाकिस्तान से लड़ाकू विमान खरीदे: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 03:14 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 03:14 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 27 सितंबर (भाषा) अजरबैजान ने कथित तौर पर 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे के तहत पाकिस्तान से बहुउद्देशीय जेएफ-17 ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान खरीदे हैं। मीडिया में आई एक खबर में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि हाल ही में अजरबैजान को जेएफ-17 ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान बेचने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ‘डान’ अखबार की खबर के अनुसार, माना जा रहा है कि इस साल फरवरी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

अजरबैजान मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा विमान, हथियार और प्रशिक्षण के लिए हुआ है। सौदे के तहत कितने विमान खरीदे गये यह स्पष्ट नहीं किया गया है।

बुधवार को हैदर अलीयेव अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव को औपचारिक रूप से विमान सौंपे जाने के बाद अजरबैजान के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, “इन जेट विमानों को पहले ही अजरबैजान की वायु सेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है।”

बाकू में अजरबैजान अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी 2024 के अवसर पर आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति अलीयेव को जेट की अत्याधुनिक सामरिक और तकनीकी विशिष्टताओं, परिचालन दिशानिर्देशों और प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों के बारे में जानकारी दी गई।

राष्ट्रपति अलीयेव की जेएफ-17सी ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान के अंदर बैठे हुए तस्वीर ली गई। विमान का निरीक्षण करने के अलावा, उन्होंने हवाई प्रदर्शन भी देखा, जिसमें लड़ाकू विमान की क्षमताओं और गतिशीलता का प्रदर्शन किया गया।

म्यांमा और नाइजीरिया के बाद अजरबैजान पाकिस्तान से जेएफ-17 लड़ाकू विमान खरीदने वाला तीसरा देश बन गया है। लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि इराक भी पाकिस्तान से जेएफ-17 खरीदने पर विचार कर रहा है।

भाषा प्रशांत मनीषा

मनीषा

मनीषा