अमेरिका में कोरोना विस्फोट.. रोजाना आ रहे 265,000 से ज्यादा मामले, ओमिक्रॉन के कारण बढ़ रहे केस

Average more than 265,000 cases per day of Covid-19 in US अमेरिका में कोविड-19 के प्रतिदिन औसतन 265,000 से अधिक मामले

  •  
  • Publish Date - December 30, 2021 / 08:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

शिकागो (अमेरिका), 30 दिसंबर (एपी) अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रतिदिन औसतन 265,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यह वृद्धि वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के कारण हो रही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े के अनुसार पिछले दो सप्ताह में दौनिक मामलों में दोगुने से अधिक का इजाफा हुआ है।

पढ़ें- 4 जनवरी को सीजन का सबसे शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ बनेगा, बारिश और ओले गिरेंगे.. 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

वायरस के तेजी से फैलने वाले नए स्वरूप ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पानी फेर दिया है जिसके कारण लोगों को जश्न की अपनी योजनाएं टालनी पड़ी और वे घरों में रहने के लिए मजबूर हैं, जबकि कुछ सप्ताह पहले तक ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अमेरिकी सामान्य दिनों की तरह इन छुट्टियों के मौसम का आनंद लेने वाले हैं। कर्मचारियों की कमी के बीच वायरस के संक्रमण के कारण हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

पढ़ें- 3 जनवरी से 700 निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चों को लगेगी वैक्सीन, रोजाना 800 से 1000 बच्चों को लगेगा टीका

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने बुधवार को कहा कि टीकाकरण करा चुके लोगों को परिवार और दोस्तों के बीच छोटे घरेलू समारोहों को रद्द करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

पढ़ें- कालीचरण महाराज खजुराहो के होटल से गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी.. शाम तक लाए जाएंगे रायपुर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस के अनुसार दुनिया भर में विशेष रूप से यूरोप में तस्वीर कहीं और गंभीर है। उन्होंने कहा कि डेल्टा स्वरूप के साथ अब ओमीक्रोन के कारण वह मामलों की ‘‘सुनामी’’ को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह थके हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी दबाव डालेगा।’’ अमेरिका में कोविड-19 से मौत के मामले पिछले दो हफ्तों में औसतन 1,200 प्रतिदिन से बढ़कर लगभग 1,500 हो गए हैं।

पढ़ें- झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा रेलवे स्टेशन