ऑस्ट्रिया के धुर दक्षिणपंथी नेता ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, गठबंधन सरकार की उम्मीदें बढ़ीं

ऑस्ट्रिया के धुर दक्षिणपंथी नेता ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, गठबंधन सरकार की उम्मीदें बढ़ीं

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 06:14 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 06:14 PM IST

विएना, छह जनवरी (एपी) ऑस्ट्रियन फ्रीडम पार्टी के नेता हर्बर्ट किकल ने सोमवार को देश के राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिससे सरकार बनाने का उन्हें मौका मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं और अगर ऐसा होता है तो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऑस्ट्रिया में पहली बार धुर दक्षिणपंथी नेता के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

किकल की पार्टी ने सितंबर में ऑस्ट्रिया के संसदीय चुनाव में 28.8 प्रतिशत मत प्राप्त कर जीत हासिल की तथा निवर्तमान चांसलर कार्ल नेहमर की रूढ़िवादी ऑस्ट्रियन पीपुल्स पार्टी को दूसरे स्थान पर धकेल दिया।

हालांकि, राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन ने अक्टूबर में नेहमर को नयी सरकार बनाने की जिम्मेदारी सौंपी क्योंकि उनकी पार्टी ने कहा था कि वह किकल के नेतृत्व वाली फ्रीडम पार्टी के साथ सरकार में शामिल नहीं होगी। अन्य पार्टियों ने भी फ्रीडम पार्टी के साथ काम करने से इनकार कर दिया था।

हालांकि, धुर दक्षिणपंथी विचारधारा वाली पार्टी के बिना, देश में बहुमत की गठबंधन सरकार बनाने की कोशिशें नए साल के शुरुआती कुछ दिनों में ही असफल हो गईं और नेहमर ने शनिवार को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।

पीपुल्स पार्टी ने तब संकेत दिया कि वह किकल के नेतृत्व में काम करने को तैयार है। दोनों दलों की बातचीत सफल होने की गारंटी नहीं है, लेकिन मौजूदा संसद में अब कोई अन्य गठबंधन का विकल्प नहीं है और सर्वेक्षणों से पता चलता है कि जल्द ही होने वाले नए चुनाव फ्रीडम पार्टी को और मजबूत कर सकते हैं।

एपी धीरज सुभाष

सुभाष