कैनबरा, आठ फरवरी (एपी) ऑस्ट्रेलिया के राजनेताओं ने उन कर्मचारियों से माफी मांगी है, जिन्होंने सदन और अन्य सरकारी कार्यालयों में दशकों तक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न सहा है।
पढ़ें- एयरलाइन का 45 मिनट वाला प्लान.. हवा में प्यार और सेक्स.. सिर्फ इतने देने होंगे पैसे
प्रतिनिधि सभा और सीनेट के पीठासीन अधिकारियों ने खराब कार्यस्थल व्यवहार स्वीकार करते हुए एक बयान में सभी दलों की ओर से माफी मांगी।
पढ़ें- शादी से पहले महिलाओं का ये टेस्ट किया जा रहा अनिवार्य? भारतीय महिलाओं को भी जानना है जरुरी
‘ऑस्ट्रेलियन सेक्स डिस्क्रिमिनेशन कमिश्नर’ केट जेनकिंस की जांच में इसका पर्दाफाश हुआ था। सरकारी कर्मचारी ब्रिटनी हिगिंस ने सबसे पहले इस संबंध में आरोप लगाए थे, जिसके बाद इस संबंध में जांच शुरू की गई।
प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने दिखाए गए साहस के लिए हिगिंस का शुक्रिया अदा किया। हिगिंस पिछले साल जनवरी में अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी और पुलिस को इस संबंध में शिकायत की थी।
पढ़ें- आज़म खान को नहीं मिली राहत.. अंतरिम जमानत देने से SC ने किया मना
मॉरिसन ने संसद में कहा, ”मैं माफी चाहता हूं। हम माफी चाहते हैं। हिगिंस यहां जो कुछ भयावह हुआ उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।” हिगिंस ने एक मंत्री के संसद भवन कार्यालय में एक वरिष्ठ सहयोगी द्वारा उनके साथ बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया था।