कैनबरा, 24 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया सरकार ने वह विधेयक वापस ले लिया है, जिसके तहत मीडिया संस्थानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी और गलत व भ्रामक सूचनाओं का रिकॉर्ड रखने का अधिकार दिया जाना था।
संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने रविवार को कहा कि सरकार इस विधेयक को पारित करने के लिए आवश्यक समर्थन जुटाने में असमर्थ रही।
विपक्ष के प्रवक्ता डेविड कोलमैन ने कहा कि यह विधेयक “हमारे लोकतंत्र के साथ विश्वासघात” है और “ऑस्ट्रेलिया में सेंसरशिप कानून” के समान है।
रोलैंड ने कहा, ‘सार्वजनिक टिप्पणियों और सीनेट सदस्यों के साथ बातचीत के आधार पर, यह स्पष्ट है कि सीनेट के माध्यम से इस प्रस्ताव को कानून बनाने की गुंजाइश नहीं है।’
कोलमैन ने एक बयान में कहा, ‘इस विधेयक के जरिए ऑस्ट्रेलिया के आम लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन किया जाता, क्योंकि प्लेटफॉर्म बड़े जुर्माने के खतरे से बचने के लिए ऑनलाइन सामग्री को सेंसर कर देते।’
एपी जोहेब सुभाष
सुभाष