अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में 50 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में 50 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 01:03 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 01:03 PM IST

काबुल, 19 दिसंबर (एपी) अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में कुल 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 76 लोग घायल हो गए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता हाफिज उमर ने कहा कि बुधवार देर रात काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई जबकि दूसरी दुर्घटना उसी राजमार्ग पर दूसरे इलाके में हुई।

उन्होंने कहा, “घायलों को गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।”

उमर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को काबुल स्थानांतरित किया गया है और मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।

एपी जोहेब नरेश

नरेश