दुनिया की सबसे खतरनाक बिच्छुओं की ‘सेना’ का हमला, 3 की मौत.. 500 घायल

Attack of the 'army' of the world's most dangerous scorpions, 3 killed.. 500 injured

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 04:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

काहिरा। मिस्र के दक्षिणी इलाके में स्थित अस्‍वान शहर में भारी तूफान के बाद बिच्‍छुओं की सेना निकल आई और उसने स्‍थानीय लोगों पर हमला कर दिया। इस भीषण हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और 500 अन्‍य घायल हो गए हैं।   दुनिया के ये सबसे खतरनाक बिच्‍छू सड़कों और लोगों के घरों में घुस गए हैं। ये हमले गवर्नर के कार्यालय के पास पहाड़ी इलाके की ओर भी हुए। इस महासंकट को देखते हुए डॉक्‍टरों की छुट्टियों को रद कर दिया गया है।

पढ़ें- साइकिल को बना डाला बुलेट, फिर बीवी को कराई सैर.. देसी जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल

बतां दें भारी बारिश, तूफान और दुर्लभ बर्फबारी से इस इलाके में अब बाढ़ की आशंका बढ़ती जा रही है। मिस्र के ब‍िच्‍छुओं को दुनिया में सबसे खतरनाक माना जाता है। इनकी पूंछ काफी मोटी और काली होती है और इनका डंक जानलेवा साबित होता है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की फिर बढ़ेगी सैलरी, नए साल के लिए हो रही ये बड़ी तैयारी

डॉक्‍टरों का कहना है कि बिच्‍छू के डंक मारने के एक घंटे के अंदर अगर इलाज नहीं किया गया तो मरीज की दर्द से तड़प-तड़पकर मौत हो जाती है। इसके काटने पर इंसान का सिर घूमने लगता है और उसे सांस भी नहीं लिया जाता है।

पढ़ें- Piaggio ने लॉन्च की Aprilia सीरीज की नई स्कूटर.. जानिए SR 125 CC और 160 CC की कीमतें

मिस्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने बताया कि बिच्‍छुओं के काटने के बाद 89 लोगों को अस्‍वान यूनिवर्सिटी के अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा है। यही नहीं सैकड़ों लोगों का शहर के अन्‍य अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

पढ़ें- सरकार लोगों को आसानी से दे रही 10 लाख रुपए, कैसे मिलेगी ये रकम, जानिए इस योजना के बारे में

मरीजों की भारी संख्‍या को देखते हुए छुट्टी पर गए डॉक्‍टरों को वापस बुला लिया गया है। सभी अस्‍पतालों को बिच्‍छुओं का जहर खत्‍म करने वाली दवा की अतिरिक्‍त सप्‍लाइ की गई है।

पढ़ें- मारुति की नई एस-क्रॉस, लॉन्चिंग से पहले सामने आई तस्वीरें.. नए मॉडल में कितना बदलाव किया गया.. देखिए

शुक्रवार को अस्‍वान के गवर्नर अशरफ अत्तिया ने नील नदी से आने वाले जहाजों को शहर के आसपास आने से रोक दिया। बिच्‍छुओं के काटने से लोगों को धुंधला द‍िखने लगा है जिससे शहर के कुछ रास्‍तों पर यातायात को रोक दिया गया था। हालांकि शनिवार को सड़क और जहाजों का यातायात फिर से शुरू कर दिया गया। स्‍थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों और पेड़ों से भरे इलाके से दूर रहें।