अंकारा, 21 जनवरी (एपी) तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र स्थित एक ‘स्की रिसॉर्ट’ के होटल में मंगलवार को लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने यह जानकारी दी।
येरलिकाया ने कहा कि मृतकों में से 45 की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य की पहचान के प्रयास जारी हैं।
मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने इस घटना की जांच के तहत नौ लोगों को हिरासत में लिया है।
एपी अमित आशीष
आशीष