संघर्ष विराम की घोषणा के बाद हुए इजराइली हमलों में कम से कम 72 की मौत : गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय

संघर्ष विराम की घोषणा के बाद हुए इजराइली हमलों में कम से कम 72 की मौत : गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 06:18 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 06:18 PM IST

तेल अवीव, 16 जनवरी (एपी)गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि युद्ध विराम समझौते की घोषणा के बाद से इजराइली हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं।

पिछले संघर्षों में, दोनों पक्षों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए युद्ध विराम लागू होने से पहले अंतिम घंटों में सैन्य कार्रवाई तेज कर दी थी।

मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार के हमलों के बाद के इन आंकड़ों में केवल गाजा शहर के दो अस्पतालों में लाए गए शवों की संख्या ही शामिल है, तथा वास्तविक संख्या संभवतः इससे अधिक है।

मंत्रालय के पंजीकरण विभाग के प्रमुख जहीर अल-वहीदी ने कहा, ‘‘कल खूनी दिन था और आज और भी खूनी है।’’

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनकी कैबिनेट संघर्ष विराम समझौते पर मुहर लगाने के लिए तब तक बैठक नहीं करेगी जब तक हमास ‘आखिरी समय में पैदा किए गए संकट’ की स्थिति को समाप्त नहीं कर देता।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रमुख मध्यस्थ कतर द्वारा इस समझौते पर पहुंचने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद नेतन्याहू ने संकेत देना शुरू कर दिया कि इस समझौते में कुछ समस्याएं हैं।

बुधवार को घोषित इस समझौते से उम्मीद है कि गाजा में बंधक बनाए गए अनेक लोगों को रिहा किया जाएगा तथा लड़ाई रोकी जाएगी, जिससे 15 महीने से चल रहा युद्ध समाप्त हो जाएगा। इस युद्ध ने मध्य पूर्व को अस्थिर कर दिया है तथा विश्व भर में विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश