अंकारा : 66 people killed in hotel fire Tłukiye, तुर्किये के गृह मंत्री ने कहा कि एक लोकप्रिय ‘स्की रिसॉर्ट’ में एक होटल में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। अली येरलिकाया ने कहा कि मंगलवार तड़के लगी आग में कम से कम 51 अन्य लोग घायल हो गए।
येरलिकाया ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें गहरा दुख है। दुर्भाग्य से इस होटल में लगी आग में हमने 66 लोगों की जान गंवा दी।’’
स्वास्थ्य मंत्री कमाल मेमिसोग्लू ने कहा कि घायलों में से कम से कम एक की हालत गंभीर है।