काबुल: अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में कुल 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 76 लोग घायल हो गए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। (At least 50 people killed in road accident in Afghanistan) गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता हाफिज उमर ने कहा कि बुधवार देर रात काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई जबकि दूसरी दुर्घटना उसी राजमार्ग पर दूसरे इलाके में हुई।
उन्होंने कहा, “घायलों को गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।” (At least 50 people killed in road accident in Afghanistan) उमर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को काबुल स्थानांतरित किया गया है और मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।
Two traffic accidents on the Kabul-Kandahar highway in Ghazni last night killed 46 people and injured 76 others.
In these two accidents, two 580 type vehicles collided, one with a gas tanker and the other with a cargo truck. pic.twitter.com/kxOueNFbdu
— Afghanistan under Taliban rule (@RuleTaliban) December 19, 2024
रूस आर्थिक मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है:…
3 hours ago