साओ पाउलो, 21 दिसंबर (एपी) दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के राज्य मिनास गेरैस में शनिवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर होने से 37 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें टियोफिलो ओटोनी शहर के पास अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और इसमें 45 यात्री सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि बस टायर फटने से अनियंत्रित हो गयी और एक ट्रक से टकरा गई।
अग्निशमन विभाग के लेफ्टिनेंट अलोंसो ने बताया कि बचाव दल के कर्मी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि अभी भी कई पीड़ितों को निकाला जाना बाकी है।
एपी संतोष
संतोष