असद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण के निर्देश देकर सीरिया से चले गये थे: रूस का दावा

असद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण के निर्देश देकर सीरिया से चले गये थे: रूस का दावा

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 07:09 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 07:09 PM IST

मॉस्को, आठ दिसंबर (एपी) रूस के विदेश मंत्रालय ने रविवार को दावा किया कि बशर अल असद विद्रोही समूहों के साथ बातचीत के बाद सीरिया से चले गये थे और ‘‘शांतिपूर्वक तरीके से सत्ता हस्तांतरण’’ के निर्देश दिए थे।

मंत्रालय ने रविवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक पोस्ट में कहा कि मॉस्को ने इन वार्ताओं में सीधे तौर पर भाग नहीं लिया है। इसने यह भी कहा कि वह सीरिया में “नाटकीय घटनाक्रम” पर करीबी नजर रख रहा है।

इसने कहा कि सीरिया में तैनात रूसी सैनिकों को सतर्क किया गया है और रविवार दोपहर तक वहां रूसी सैन्य ठिकानों की सुरक्षा को ‘‘कोई गंभीर खतरा’’ नहीं था।

रूस ने सितंबर 2015 से सीरिया में सैन्य अभियान चलाया हुआ है, तथा ईरान के साथ मिलकर असद सरकार को सशस्त्र विपक्षी समूहों से लड़ने तथा देश के ज्यादातर भाग पर पुनः नियंत्रण प्राप्त करने में सहायता प्रदान की है।

रूस अब अपने सैन्य संसाधनों का बड़ा हिस्सा यूक्रेन में केंद्रित कर रहा है लेकिन उसने सीरिया में अपनी सैन्य पकड़ बनाए रखी है और वहां अपने सैन्य ठिकानों पर सेना को तैनात रखा है।

एपी

देवेंद्र धीरज

धीरज